Family ID प्रदेश के सभी परिवारों के लिए है।
‘एक परिवार-एक पहचान’ योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में निवासरत हर परिवार का एकीकृत डाटाबेस तैयार होने से हर परिवार की अपनी Family ID होगी।
इसके माध्यम से पात्र परिवारों को शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित होगा। साथ ही, वंचित परिवारों के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट familyid.up.gov.in पर जाएं…
