नगराम टाइम्स ब्यूरो
अहमदपुर चौराहा, बाराबंकी – चन्द्र भानु गुप्त स्मारक विद्यालय अपने 37वें स्थापना दिवस समारोह को 14 नवम्बर 2024, गुरुवार को धूमधाम से मनाने जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति, क्षेत्रीय जनता और अभिभावकों के साथ आयोजित बैठक में इस आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि यह वार्षिकोत्सव सायं 4:00 बजे से विद्यालय परिसर में आयोजित होगा, जैसा कि पिछले 37 वर्षों से यह परंपरा रही है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री माननीय सतीश चंद्र शर्मा, विधायक अंगद सिंह, जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि और शिक्षा, समाजसेवा, साहित्य, प्रशासन, पत्रकारिता, एवं अधिवक्ता क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित होंगे। इसके अलावा, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत और काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।
विद्यालय संचालक ज्ञान प्रकाश शुक्ला एडवोकेट ने बताया कि यह समारोह विद्यालय की संस्कृति और शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। विद्यालय प्रबंधक डॉ. तेज कुमार शुक्ला ने सभी को इस अवसर पर उपस्थित होने की अपील की है।