वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिज़वान मुस्तफा रिज़वी को हार्ट अटैक – लारी कार्डियोलॉजी में भर्ती, दुआओं की अपील
लखनऊ, 30 मार्च : तहलका टुडे के एडिटर और सेव वक्फ इंडिया मिशन के वाइस प्रेसिडेंट सैयद रिज़वान मुस्तफा रिज़वी को आज अचानक सीने में शदीद दर्द की शिकायत हुई। हालत बिगड़ने पर उन्हें फौरन लखनऊ के लारी कार्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की तस्दीक की।

डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नज़र रखे हुए है, और इलाज जारी है। उनकी सलामती के लिए परिजनों, दोस्त और चाहने वालों ने दुआओं की अपील की है।
सेव वक्फ इंडिया मिशन के तमाम साथी, पत्रकार बिरादरी और उनके चाहने वालों ने अल्लाह से उनकी जल्द सेहतयाबी की दुआ की है।

अल्लाह से दुआ है कि वे सैयद रिज़वान मुस्तफा रिज़वी को जल्द सेहतयाब करें और लंबी उम्र अता फरमाएं।
